सारे सुख एक तरफ
महादेव की भक्ति एक तरफ…
सारे सुख एक तरफ
महादेव की भक्ति एक तरफ…
तू वैसा ही है जैसा मैं चाहता हूँ,
महाँकाल बस मुझे वैसा बना दे जैसा तू चाहता है।
तू वैसा ही है जैसा मैं चाहता हूँ,
महाँकाल बस मुझे वैसा बना दे जैसा तू चाहता है।
कब का ख़त्म हो जाता खेल मेरा,
अगर साथ न देता 🔱महादेव🐂 मेरा।
कब का ख़त्म हो जाता खेल मेरा,
अगर साथ न देता 🔱महादेव🐂 मेरा।
काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो…।
काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो…।
दीवाने हैं #दीवानों को प्यार चाहिए
हमे तो भोले का #दीदार चाहिए।
दीवाने हैं #दीवानों को प्यार चाहिए
हमे तो भोले का #दीदार चाहिए।
भोलेनाथ के भक्त है इसलिये भोले बनकर रहते है पर याद रखना, जरुरत पड़ने पर तांडव भी करना जानते है…
भोलेनाथ के भक्त है इसलिये भोले बनकर रहते है पर याद रखना, जरुरत पड़ने पर तांडव भी करना जानते है…
डर नही है मुझे किसी काल का क्योंकि मैं भगत हूँ महाकाल का
डर नही है मुझे किसी काल का क्योंकि मैं भगत हूँ महाकाल का