Motivational Shayari in Hindi : अपने जीवन को संवारने और सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करने वाली मोटिवेशनल शायरी हम आपके लिए लेकर आये हैं । जीवन की रोमांचक सफ़र में हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने वाली मोटिवेशनल शायरी की खोज में हमारे साथ जुड़ें। जीवन को एक नई दिशा देने के लिए हमारे शब्दों का आनंद लें।
अपने सपनों को पूरा करने के लिए जोश और उत्साह भरी मोटिवेशनल शायरी Motivational Shayari की तलाश में । हमारे शायराने आपको सपनों को हकीकत में बदलने की प्रेरणा देंगे।
जीवन के हर मोड़ पर साहस, संघर्ष और सफलता की अद्भुत कहानियों को बयां करने वाली मोटिवेशनल शायरी हम आपके लिए लेकर आए हैं इस पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़ें और दोस्तों को भी शेयर जरूर करें।
जीवन की हर समस्या को परिभाषित करने और हर चुनौती का सामना करने के लिए आपको प्रेरित करने वाली मोटिवेशनल शायरी Motivational Shayari की खोज में हमारे साथ जुड़ें। नई ऊर्जा और संजीवनी प्राप्त करें।”
Motivational Shayari in Hindi
जब तक आप जो कर रहें Hai उसे पसंद Nahi करते !
तब तक आप सफलता नहीं पा सकतें !!
जीत तब सबसे मीठी हो जाती है !
जब आपने हार का स्वाद चखा हो !!
मुश्किलें हमे तब दिखती है
जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नही होता।।
किस्मत मौका देती है लेकिन
मेहनत सबको चौंका देती है।
कुछ अलग करना है
तो भीड़ से हट कर चलो
भीड़ साहस तो देती है
पर पहचान छीन लेती है।
कभी भी हार मत मानो
क्या पता आपकी अगली कोशिश ही
आपको कामयाबी की ओर ले जाए।
कोई भी लक्ष्य बड़ा नही
जीता वही जो डरा नही।
समाज के डर से फैसले मत बदलना
क्योंकि समाज सिर्फ नसीहत देता है
खाने की रोटी नही।
ना थके हैं कभी पैर
ना कभी हिम्मत हारी है
जज़्बा है कुछ बनने का जिंदगी में
इसलिए सफर जारी है।
संघर्ष से कभी डरना नही चाहिए
क्योंकि यह भी एक कहानी है
जो सफल होकर सबको सुनानी है।
आज अपने सपनो के लिए लड़ो
कल वही सपने तुम्हारे लिए लड़ेंगे।
ख्वाहिशों का कैदी हूँ मैं
मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती हैं
आसान चीजों का शौक नहीं
मुझे मुश्किलें ही मज़ा देती हैं।
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में
तू जरा हिम्मत तो कर
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में
तू ज़रा कोशिश तो कर।
किस्मत जैसी कोई चीज नहीं होती है
उसे हम बनाते हैं
अपनी मेहनत से
अपनी लगन से और अपने जुनून से।
नकारात्मक लोगो से हमेशा दूर रहना चाहिए
क्योंकि उनके पास हर समाधान के लिए
एक नया परेशानी रहता है।
जिंदगी एक इम्तिहान है
हर दिन उसको परखा जाता है
इसमें फेल होता वही है
जो इसको देख घबराता है।
मकड़ी भी नहीं फँसती
अपने बनाये जालों में
जितना आदमी उलझा है
अपने बुने ख़यालों में।
उम्र थका नहीं सकती
ठोकरें गिरा नहीं सकती
अगर ज़िद हो जीतने की
तो हार हरा नहीं सकती।
खुद का माइनस- पोइन्ट जान लेना
जिंदगी का सबसे बड़ा +प्लस पॉइंट है।
शोर मचाने से नाम नही बनता
काम ऐसा करो कि आपकी
खामोशी भी अखबार में छप जाए।
किस्मत ओर सुबह की नींद
कभी समय पर नहीं खुलती।
भगवान के भरोसे कभी मत बैठो
क्या पता भगवान तुम्हारे भरोसे बैठा हो।
किसी भी काम में
अगर आप अपना 100% देंगे
तो आप सफल हो जाएंगे।
जरूरी नही कि हम सबको पसंद आए
बस Zindagi ऐसे Jio कि रब को पसंद आए।
जो व्यक्ति अपनी गलतियों के
लिए खुद से लड़ता है
उसे कोई भी हरा नहीं सकता।
दुनिया आपको गिरा सकती है
लेकिन हरा तब तक नहीं सकती
जब तक आप खुद हारना ना चाहे।
लाइफ में सबसे बड़ी
खुशी उस काम को करने में है
जिसे लोग कहते हैं
तुम नहीं कर सकते।
कमजोर लोग बदला लेते हैं
शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं
बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं।
जिसने भी खुद को खर्च किया है
दुनिया ने उसी को
Google पर Search किया है।
जब भी हौसला आसमान
तक जाएगा याद रखना
कोई ना कोई पंख
काटने जरूर आएगा।
कुछ अलग करना है
तो भीड़ से हट कर चलो
भीड़ साहस तो देती है
पर पहचान छिन लेती है।
कुदरत के फैसले
पर कभी शक मत करना
अगर सजा मिल रही है
तो गुनाह भी हुआ होगा।
मंजर धुंधला हो सकता है मंजिल नहीं
दौर बुरा हो सकता है जिंदगी नहीं।
जो चाहो वो हर बार मिल जाए
तो जिन्दगी और ख्वाब
में फर्क क्या रह जाएगा।
अपने मन को कंट्रोल करो
इससे पहले कि मन आपको कंट्रोल करें।
नशा दौलत का नहीं
कामयाबी का रखो
ज़िद मोहब्बत की नहीं
मंजिल की रखो।
ज़िन्दगी से यही सीखा है
मेहनत करो रुकना नहीं
हालत कैसे भी हो किसी के
सामने झुकना नहीं।
अपना टाइम आएगा इस भरोसे मत रहो
क्योकि अपना टाइम आता नहीं लाना पड़ता है।
जीवन में हमेशा एक
दूसरे को समझने का प्रयत्न करिए
परखने का नहीं।
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि
आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।
कुछ कहने से पहले जरूर सोचिए
आपके शब्द किसी की
खुशियों को खत्म कर सकते हैं।
मनुष्य को धोखा मनुष्य नहीं देता है
बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती है
जो वो दूसरों से रखता है।
जीवन में परेशान हो तो घर, परिवार
दोस्त बदलना छोड़ दो
बदलना ही है तो स्वयं को बदलो।
हमेशा अपनी बात कहनें का
अन्दाज खूबसूरत रखो
ताकि जवाब भीं खूबसूरत सुन सको।
सफल होने के लिए सफलता की इच्छा !
असफलता के भय से अधिक होनी चाहिये !!
Read Also : 70+Hindi Love Shayari बेस्ट लव शायरी इन हिंदी
Read Also : Top Best 100+Hindi Attitude Shayari बेस्ट एटीट्यूड शायरी इन हिंदी
अपनी असफलताओ से शर्मिंदा न हों !
उनसे सीखे और फिर से शुरुआत करें !!
कामयाब इंसान भले ही ख़ुश न रहे !
लेकिन ख़ुश रहने वाला इंसान कामयाब ज़रूर
होता है !!
वह व्यक्ति सफलता की कीमत
कभी नहीं समझ सकता !
जो कभी असफल नहीं हुआ हो !!
हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है !
Koshis न करना ही Sabse बड़ी विफलता है !!
सफल व्यक्तियों के सींग नहीं होते हैं !
यानि आप भी सफल हो सकतें हैं !!
यदि हार की कोई सम्भावना न हो !
तो जीत का कोई अर्थ नहीं है !!
कठिन परिस्थितियों में समझदार
इंसान रास्ता खोजता है !और कमज़ोर इंसान बहाना !!
जब लोग आपके खिलाफ बोलने लगे !
तो समझ लो आप सफलता की
ओर बढ़ रहे हो !!
के जोर पर उड़कर
दिखाओगे तो अपने परों से उड़ने
का हुनर भूल जाओगे।
सम्भव की सीमा जानने का
केवल एक ही तरीका है
असम्भव से भी आगे निकल जाना..
जो तुफानों में पलते जा रहे हैं
वहीं दुनिया बदलते जा रहे है-
जिगर मुरादाबादी
जो मिला उसमें ही खुश रहता हूं..
मेरी ऊंगलिया मुझे सिखाती है
दुनिया में एकसमान कोई नहीं।
दुसरों से अपेक्षा रखने के
बजाय उनकी तारीफ करना सीखें
आपके लिए दुनिया ही बदल जाएगी।
Jivan का सबसे बड़ा Guru वक्त होता है
क्योंकी जो वक्त सिखाता है
वो कोई नहीं सिखा पाता
अगर शान्ति चाहते हैं
तो लोकप्रियता से बचिए..
जो किसी के Fan है
उनका कभी कोई Fan
नहीं बनता I
Aage Badhne ki Shayari In Hindi
बिना दुरी तय किये हुए
कही दूर आप नहीं पहुंच सकते I
जब रास्तों पर चलते चलते
मंजिल का ख्याल ना आये तो
आप सही रास्ते पर है I
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है
तो दिल और दिमाग के बीच
बगावत लाजमी है I
जिस काम में काम करने की
हद पार ना फिर वो काम
किसी काम का नहीं I
मुनाफा का तो पता नहीं
लेकिन बेचने वाले तो यादों को भी
कारोबार बना कर बेच देते है I
सफलता तक पहुंचने के
लिए असफलता के Road
से गुजरनी पड़ेगी I
जो सही करने की
हिम्मत उसी में आती है
जो गलती karne से नहीं डरते है I
तब तक अपने काम
पर काम करें जब तक की
आप सफल नहीं हो जाते I
कभी कभी Kisi KA Junun को देख कर
अपने आप में भी Jununआ जाता है I
Luck का तो पता नहीं
लेकिन अवसर जरूर मिलती है
मेहनत करने वालों को I
पैसा ही नहीं
एक मात्र Measurement
है सफलता की I
जिसने भी किया है कुछ बड़ा
वो कभी किसी से नहीं डरा I
अगर आप खुद ही खुद पर
भरोशा नहीं करोगे तो कोई
और क्यों और करेगा I
कहते सब है
Dont Judge Me
लेकिन करते सब है I
जिनको अपने काम से मुहब्बत होती है
फिर उनको फुर्सत नहीं होती है I
अगर सूरज के तरह जलना है
तो रोज उगना पड़ेगा I
अगर कुछ सीखना है
तो अपने Past से सीखो I
कभी कभी सफर
ज्यादा खूबशूरत होती है
मंजिल से I
जिनके सफर खूबसूरत होते है
वो मंजिल के मोहताज नहीं होते I
वक्त को अपना वक्त
बनाने में वक्त लगती है I
लिखने वाले
अपनी तकदीर टूटी हुई
कलम से भी लिख देते I
ज़िंदा वही है
जिसके हौशलों के तरकस में
कोशिशों की तीर बची है I
खून और पसीने से
लिखना पड़ता है
सफलता की किताब I
इतना काम करिये की काम भी
आप का काम देखकर थक जाय I
जब सब करते है
वही हम करते है
तो क्यों करते है I
ऐसी मेहनत ही क्या
जिसमे सपने मजबूर ना
सच होने के लिए I
कपडे तो Branded खरीद सकते है
लेकिन ख्याल किसी Bajar में नहीं मिलती I
पहले पड़ती थी
बहुत सी बातों पर फर्क
अब किसी बात पर नहीं पड़ती I
कठोर परिश्रम कभी
भी विफल नहीं होता ।
यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे
तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ
सीखा देती है ।
हौसला होना चाहिए
Business तो कभी भी
शुरू किया जा सकता है ।
अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो
आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।
चीजें खुद नहीं होतीं
उन्हें करना पड़ता है !!
जितना कठिन संघर्ष
होगा जीत उतनी ही
शानदार होगी !!
परिश्रम सौभाग्य की
जननी है ।
जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा sakata है ।
कोई व्यक्ति अपने
कार्यों से महान होता है
अपने जन्म से नहीं ।
फायदा कमाने के लिए
न्योते की ज़रुरत नहीं होती ।
जो लोग अपनी
सोच नहीं बदल सकते वे
कुछ नहीं बदल सकते ।
Self Motivation Shayari & Quotes
मेहनत की चाबी से ही
सफलता का ताला खुलता है ।
Business
वही करते हैं जो खुद पर
भरोसा करते हैं ।
अभी से करना
शुरू कीजिये जो आप
भविष्य में करना चाहते हैं ।
उम्मीद के बिना डर नहीं होता
और Darr के बिना Umeed नहीं होती ।
या तो दिन आपके
अनुसार चलता है या आप
दिन के अनुसार चलते हैं ।
जो प्रेरित होना चाहते हैं
वो Kisi bhi चीज से हो सकते हैं ।
ऐसे काम करो
जिससे लोगों को लगे कि
आपको जीतने की आदत है।
शानदार जीत के लिए
बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
अपनी काबिलियत बस
आप ही पहचान सकते हैं।
सौभाग्य भी उसी को मिलता है
जिसने अपने आप को
उस काबिल बनाया है।
आपका लक्ष्य
आपके मेहनत करने के
तरीके से पता चलता है ।
काफिला भी तेरे पीछे होगा
तू Akela चलना Shuru कर तो सही।
बड़ी कामयाबी
पाने के लिए छोटे छोटे बदलाव
करना बहुत ज़रूरी है।
बढ़ता वही है
जो बदलता है।
कुछ इस कदर चलो
कि लोग तुम्हारे निशानों पर
चलना शुरू कर दें।
एक श्रेष्ठ व्यक्ति कथनी में कम
करनी में
ज़्यादा सफल होता है ।
महानता कभी न गिरने में नहीं है
Balki हर बार गिरकर uth जाने में है ।
यदि हम अपने काम में लगे रहे
तो Ham जो चाहें वो कर Sakate हैं ।
अवसर उसी को मिलता है
जिसमें काबिलियत होती है ।
सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से
आप नदी नहीं पार कर सकते ।
कुछ अच्छा बोलने
से बेहतर है कि हम
कुछ अच्छा करें ।
अगर आप खुद में मजबूत हैं
तो असफलता आपका कुछ
नहीं बिगाड़ सकती ।
अगर आप हार नहीं मानते
तो आपको कोई नहीं हरा सकता ।
वो व्यक्ति कुछ नहीं पा सकता
जिसने उम्मीद खो दी है ।
काम वो है जो आपकी
कमजोरी को चुनौती दे ।
सफल होने के लिए तैयार
रहना बहुत जरुरी है।
तेरी तैयारी में कुछ कमी है
कोई नहीं अभी मंज़िल तक
आने बहुत समय है।
सफल वही है जिसने अपने
आप से समझौता नहीं किया।
कामयाबी उतनी बड़ी हो सकती है
जितनी बड़ी आपकी सोच।
जिन्हें Apne काम से Pyar होता है वो
Friday का इंतज़ार नहीं करते है।
इस दुनिया में तुम्हें
सब कुछ मिल सकता है
बस तुम्हें पाने की ज़िद होनी चाहिए।
तुम्हारे जीतने
का संभावना अन्नत है
कोशिश करके तो देखो।
अपने मंज़िल तक
पहुंचने का रास्ता खुद बनाओ
कसी के इंतज़ार में मत बैठो।
रूकावटें तो Zinda इंसान के सामने ही आती है
मुर्दों के लिए तो सब रास्ता Chor देते है।